चीन में जानलेवा कोरोनावायरस के चलते मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चीन की सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कोरोनावायरस के चलते 560 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश में स्थितियां नाजुक बताई हैं। चीन में कोरोनावायरस को लेकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को कहा कि बचाव और नियंत्रण की स्थिति संकटपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वायरस को रोकने और इस पर नियंत्रण पाने के लिए कानून पर आधारित, वैज्ञानिक और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने यह बात कम्यूनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमेटी मीटिंग के दौरान कही।
चीन में मदद के लिए बुलाई गई सेना, चार हजार नए मामले
24 हजार से ज्यादा लोग हैं इस खतरनाक वायरस की चपेट में
कोरोनावायरस का शिकार हुआ 30 घंटे का मासूम
कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित चीन के वुहान में जन्मे एक नवजात को महज 30 घंटे के भीतर कोरोनावायरस का संक्रमण हो गया। चीनी मीडिया के अनुसार इस वायरस से पीड़ित होने वाले लोगों में यह नवजात सबसे कम आयु का मरीज हो गया है। डॉक्टरों का अनुमान है कि यह संक्रमण मां से नवजात में आया होगा। उसकी मां इस बीमारी की चपेट में है।
चीन के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रहा है अमेरिका: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए चीन को पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने मंगलवार रात दिए एक भाषण में कहा कि अमेरिकावासियों की सेहत की फ्रिक करने का मतलब इस छूत की बीमारी से लड़ने जैसा ही है। अमेरिका इस दिशा में चीनी सरकार के मिल कर काम कर रहा है।