चंपावत के 13 लोग दिल्ली में फंसे, रहने-खाने की भी हो रही परेशानी
दिल्ली में होटलों में काम करने वाले चंपावत में बनबसा के मझगांव देवीपुरा के करीब 13 लोग पिछले चार दिन से दिल्ली में फंसे हैं। इनके सम्मुख खाने पीने की समस्या पैदा हो गई है। किराए पर रहने वाले इन लोगों को मकान मालिक ने मकान खाली करने को कह दिया है। इन लोगों में दीपक कुमार, हिमांशु कुमार, हरीश राम, …